: हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, 7 सितंबर तक मौसम खराब

हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में सात सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 4 और 5 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, धर्मशाला में 73, कसौली 22, बैजनाथ 20, बरठीं और डलहौजी 15-15, पालमपुर 9, धर्मपुर 5 और शिमला में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

न्यूनतम तानमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.0, सुंदरनगर 21.1, भुंतर 21.0, कल्पा 11.7, धर्मशाला 17.4, ऊना 24.7, नाहन 24.3, केलांग 10.8, पालमपुर 18.0, सोलन 19.2, मनाली 16.8, कांगड़ा 22.1, मंडी 21.7, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 22.9, चंबा 20.9, डलहौजी 14.7, पांवटा साहिब 26.0 और कसौली में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 23.6, डलहौजी 22.4, चंबा 31.6, केलांग 25.2, कांगड़ा 32.2, धर्मशाला 30, पालमपुर 27.4, हमीरपुर 32.1, ऊना 37.2, बिलासपुर 33.5, कल्पा 26.6 और सोलन में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।