बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने के बाद अब बिलासपुर जिले में भी भारी बारिश हुई है. यहां पर शुक्रवार अलसुबह बादल फटा है. बादल फटने से घरों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही गौशाला भी बह गई है और मवेशी भी मलबे में बह गए हैं.
जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर-मंडी की सीमा रेखा के पास ग्राम पंचायत कुहमंझवाड़ के भगौट गांव में बादल फटा है. यहां पर सड़क पर खड़े वाहन बह गए हैं. मलबे की चेपट में रिहायशी मकान भी आए हैं और क्षतिग्रस्त हुए है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने घटनास्थल से भाग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर अपनी जान बचाई है. फिलहाल, सदर बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है.