हिमाचल में भारी बारिश, अब बिलासपुर में बादल फटा; मकान क्षतिग्रस्त-गाड़ियां बहीं

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने के बाद अब बिलासपुर जिले में भी भारी बारिश हुई है. यहां पर शुक्रवार अलसुबह बादल फटा है. बादल फटने से घरों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही गौशाला भी बह गई है और मवेशी भी मलबे में बह गए हैं.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने के बाद अब बिलासपुर जिले में भी भारी बारिश हुई है.

जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर-मंडी की सीमा रेखा के पास  ग्राम पंचायत कुहमंझवाड़ के भगौट गांव में बादल फटा है. यहां पर सड़क पर खड़े वाहन बह गए हैं. मलबे की चेपट में रिहायशी मकान भी आए हैं और क्षतिग्रस्त हुए है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने घटनास्थल से भाग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर अपनी जान बचाई है. फिलहाल, सदर बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है. बादल गांव भगौट, पालगरी व पड़गेल में फटा। जिससे पड़गेल नाला भारी उफान के साथ बहता हुआ दिखा. पानी के तेज बहाव में चार पशुशाला बह गई व कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. पशुशाला मे बंधे पशु भी पानीं में बह गए और कुछ दब गए हैं.

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फट गया था. यहां पर चार युवक लापता हैं. एनडीआरफ की टीमें युवकों की तलाश कर रही है. घाटी में कैंपिंग साइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

हिमाचल में बारिश

हिमाचल में पिछले 24 घंटे के दौरान मंडी जिले के कटौला में 125.6 मिमी, बलद्वाड़ा में 79.0 मिमी, सरकाघाट में 77.3 मिमी बारिश हुई है. बिलासपुर के बरठीं में 84 मिमी और घुमारवीं में 92.4 मिमी बारिश हुई है. हमीरपुर के भराड़ी में 107.0 मिमी, सुजानपुर टीहरा 79.0 मिमी और शिमला के  रोहड़ू में 72 मिमी  बारिश हुई है.