सोलन में देर रात से तेज़ बारिश हो रही है। यह बारिश कृषि के लिए तो फायदे मंद बताई जा रहे है वहीँ यह कई जिलों में कहर बन कर प्रदेश वासियों पर टूट रही है। हिमाचल में जो पर्यटक यहाँ घूमने आए थे वह भी प्रकृति के इस प्रकोप से बच नहीं पा रहे है। जिसकों लेकर जहाँ हिमाचल वासी बेहद खौफजदा है। सोलन वासी शहर में हो रही बारिश को कृषि के लिए बेहतर बता रहे हैं। उनका मानना है कि आज कल हो रही बारिश से भूमिगत जल का स्तर बढ़ेगा और खेतों में नमी आएगी। वहीँ उन्होंने यहाँ आने वाले पर्यटकों को चौकन्ना रहने की सलाह भी दी है।
सोलन के व्यापारियों ने कहा कि सोलन में देर रात से बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। शहरवासियों को जहाँ एक और गर्मी से निजात मिली है वहीँ दूसरी और किसानों के लिए भी यह बारिश बेहद लाभदायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कई जिलों में तेज़ बारिश और बादल फटने की घटनाएं हो रही है इस लिए वह हिमाचल आने वाले पर्यटकों से निवेदन करेंगे कि वह इस मौसम में ज़्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं क्योंकि वहां कोई भी हादसा हो सकता है।