मनाली. हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थम नहीं रहा है. सूबे के कुल्लू जिले के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मनाली में भारी बारिश हुई है. बारिश से मनाली के भजोगी नाले में बाढ़ गई और घरों सहित वोल्वो बस स्टैंड में पानी घुस. इस दौरान हाईवे के ऊपर से नाला बहने लगा और सारा सैलान सड़क पर आ गया.
बता दें कि मनाली के वोल्वो बस स्टैंड से एक सड़क शहर के लिए कटती है और हाईवे नीचे से गुजरता हुआ आगे जाता है. बुधवार सुबह भारी बारिश से नाले का पानी वार्ड एक, दो व तीन में लोगों के घरों में जा घुसा. साथ ही मनाली वोल्वो बस स्टैंड भी नाले में तबदील हो गया.
यहां पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भी पानी भर गया. साथ ही चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर सारा मलबा आ गया. मनाली प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि वो नदी नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें.
टनल के पास गिरे पत्थर
लाहौल पुलिस ने सोशल मीडिय़ा के जरिये अपील की है और बताया कि लाहौल घाटी में मौसम खराब है तथा बारिश हो रही है. सड़क में भूस्खनल का खतरा बना रहता है तथा फिसलन हो गई है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें. आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें. साथ ही लाहौल पुलिस ने बताया कि अटल टलन के पास दक्षिण पोर्टल के पास बारिश के कारण सड़क (NH-003) में पत्थर और पेड़ आ गए थे, जिससे सड़क बन्द हो गई थी. लेकिन अब सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गई है.
कुल्लू में ज्यादा तबाही
बीते सप्ताह कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फट गया था. यहां पर कई कैंपिंग साइट के अलावा, घरों को नुकसान पहुंचा था. साथ ही सैलाब में 4 युवक भी लापता हो गए थे. इन लापता युवकों का पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ की टीमों को भी कोई कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है. कुल्लू में मॉनसून ज्यादा कहर बरपा रहा है.