हिमाचल में लगातार बारिशें हो रही है। जिसकी वजह से जहाँ एक और सरकारी सम्पत्ति को करोड़ों रूपये का नुक्सान हो रहा है वहीँ दूसरी और अब फसलों को भी नुक्सान पहुंचने लग गया है। जिसकी वजह से सोलन का किसान बेहद चिंतित है। क्योंकि उनकी फसलों के दाम पहले ही कम मिल रहे है ऊपर से अब मौसम की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन किसान उम्मीद पर ज़िंदा है। इस लिए किसान अभी भी यह आस कर रहा है कि आने वाले समय में अधिक हो रही बारिश खेतों में पानी के स्तर को बढ़ाएगी और आने वाली फसलों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
किसान मदन ठाकुर ने बताया कि अधिक मूसलाधार हो रही बारिश की वजह से टमाटर की फसल बिलकुल खराब हो चुकी है। जिसकी वजह से किसानों को बेहद नुक्सान झेलना पड़ रहा है। वहीँ शिमला मिर्च भी खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है। फ्रांसबीन भी इसके प्रभाव से बच नहीं पाई है। लेकिन आने वाले समय में अदरक और अरबी की फसल के लिए यह बारिश लाभदायक सिद्ध होगी। इस लिए बारिश का सोलन में मिलाजुला असर देखा जा रहा है। फिलहाल यहाँ वर्तमान में टमाटर और शिमला मिर्च की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।