इराक़ कुवैत, सीरिया और ईरान सहित मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में सोमवार को भयंकर रेत की आंधी आई, जिसके चलते कई सार्वजनिक स्थानों और हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इस साल अप्रैल के मध्य के बाद से इराक़ आया ये नौवां ऐसा रेत की तूफ़ान है.
एजेंसी ने देश के स्वास्थ्य मंत्री के प्रवक्ता सैफ़ अल-बद्र के हवाले से कहा है कि रेतीले तूफ़ान के कारण हज़ारों लोगों को सांस की परेशानी हुई है और हज़ार से ज़्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देश के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी ने ‘बेहद ख़राब मौसम’ स्वास्थ्य और रक्षा सेवाओं के अलावा सभी सरकारी संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया है.
अधिकारियों ने लोगों से घरों के भीतर ही रहने की अपील की है और कहा है कि बाहर निकलते समय वो चेहरे पर सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल करें. सरकार ने आपात स्थति से निपटने के लिए एक आपातकालीन फ़ोन नंबर भी जारी किया है.