Helpage India and Health Department, Solan made people aware of diabetes in Nauni

हेल्पेज इंडिया व स्वास्थ्य विभाग सोलन ने नौणी मे लोगों को मधुमेह रोग के प्रति किया जागरूक

लोगों को मधुमेह जैसे रोग के प्रति सजग करने व इसके लक्षणों को पहचान कर जल्द से जल्द इसका इलाज करवाने पर जिला सोलन की नौणी पंचायत मे डायबिटीज पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया । हेल्पेज इंडिया सोलन की ओर से आयोजित इस कैंप मे स्वास्थ्य विभाग सोलन से आए चिकित्सकों की टीम ने लोगों को मधुमेह बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया।
आपको बता दें कि हेल्पेज इंडिया संस्था द्वारा आयोजित इस कैंप मे लोगों को मधुमेह कैसे होता किन कारणों से होता है इसके कौन कौन से लक्षण होते हैं और मधुमेह जैसी बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इन सबके बारे मे बड़ी ही सरलता से लोगों को समझाया गया साथ ही लोगों के मधुमेह रोग की निशुल्क जांच भी की गई । इस दौरान कैंप मे जहां जिला सोलन के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने शिविर मे भाग लिया वहीं जिला सिरमौर की साथ लगती पंचायतों के लोगों ने भी अपने मधुमेह की जांच करवा कर शिविर मे अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई
वहीं हेल्पेज इंडिया ,सोलन के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज राज वर्मा ने बताया कि जिला सोलन की नौणी पंचायत मे डायबिटीज पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया । हेल्पेज इंडिया सोलन की ओर से आयोजित इस कैंप मे स्वास्थ्य विभाग सोलन से आए चिकित्सकों की टीम ने लोगों को मधुमेह बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।