Kovid helpline fulfilling the public sentiment of Sarve Bhavantu Sukhin

विधिक सेवाओं की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन ने आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने दी।

भूपेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आम लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन दूरभाष नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति अपने घर से ही विधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा की जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जिला व उपमंडल स्तर पर गठित विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दूरभाष नम्बरांे को हेल्पलाइन के रूप में जारी किया हैं। इन हेल्पलाइन नम्बरांे पर लोग विधिक सेवा सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों का लाभ उठाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन के सचिव के दूरभाष नम्बर 01792-220713 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति सोलन के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नम्बर 01792-220553, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति अर्की के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नम्बर 01796-220619, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कण्डाघाट के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नम्बर 01792-256256, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कसौली के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नम्बर 01792-273711 तथा उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति नालागढ़ के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01795-221197 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन सभी हेल्पलाइन नंबरों पर किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे के मध्य सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि इन हेल्पलाइन नम्बरों पर समस्या की जानकारी मिलने के उपरान्त विधिक सेवाएं प्राधिकरण की टीम शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी।