Jammu Kashmir DG Jail murder: जम्मू जेल के डीजी हेमंत लोहिया का शव उनके घर में मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। देर रात उनकी हत्या किए जाने की सूचना बाहर आने के बाद हड़कंप मच गया है। उनका नौकर फरार है इसलिए हत्या का शव नौकर पर ही जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या कर दी गई है। वह अपने घर में मृत पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। उनका नौकर लापता है इसलिए हत्या का शक उसके ऊपर ही जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पंचनामा करने में लगी है। वहीं नौकर की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
डीजी जेल जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला में रहते थे। यहीं पर घर के अंदर उनकी लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हेमंत लोहिया की हत्या क्यों और किसने की अभी तक साफ नहीं है।
अगस्त में हुई थी तैनाती
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एचके लोहिया को दो महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर के कारागार विभाग का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था।

हेमंत लोहिया के घर के बाहर लगी पुलिस