यमुना एक्सप्रेसवे पर लाल सूटकेस में जिस 21 साल की युवती का शव मिला, उसकी पहचान दिल्ली की रहने वाली आयुषी चौधरी के रूप में हुई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि उसके कातिल कोई और नहीं बल्कि उसके मां-बाप ही थे। वे बेटी की दूसरी जाति के युवक से शादी को लेकर नाराज थे।
दिल्ली में एक प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कर रही थी आयुषी
पुलिस ने आयुषी के पिता नीतेश कुमार यादव (49) और मां ब्रजबाला (45) को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी (मथुरा) मार्तंड पी. सिंह ने बताया, ’21 साल की लड़की दिल्ली के एक प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कर रही थी। वह अपने परिवार के साथ साउथ-ईस्ट दिल्ली में रहती थी। 17 नवंबर को उसकी अपने मां-बाप से लड़ाई हुई क्योंकि उसने उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर एक शख्स से शादी की थी। उसके पिता ने उसके सीने में दो बार गोली मारी।’
बेटी को मार एक दिन तक घर में ही शव छिपाए रखे मां-बाप
पुलिस अफसर ने बताया, ‘मां-बाप ने बेटी के शव को घर में ही एक दिन तक छिपाए रखा। अगली सुबह, नीतेश अपनी पत्नी के साथ मिलकर शव को लाल रंग के एक सूटकेस में डाला और अपनी कार में रखकर यमुना एक्सप्रेसवे पर एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट के नजदीक फेंक आया। 18 नवंबर को पुलिस ने शव को बरामद किया। शव की पहचान के लिए पुलिस की 14 टीमें लगाई गईं।’
20 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से आए फोन से मिला सुराग
दो दिन तक पुलिस के हाथ खाली रहे। तभी 20 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से आए फोन कॉल से पुलिस को मृत लड़की के बारे में सुराग मिला। बाद में लड़की की मां और भाई ने फोटोग्राफ देखकर उसकी पहचान की। आयुषी 17 नवंबर की रात से ही गायब थी लेकिन परिवार ने पुलिस में कहीं कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई।
दूसरी जाति के युवक से बेटी की शादी से नाराज थे मां-बाप
राया पुलिस स्टेशन के एसएचओ ओमहरि वाजपेयी ने बताया, ‘हमें परिजनों पर संदेह हुआ क्योंकि मां-बाप विरोधाभासी बयान दे रहे थे। इसके बाद हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में पूछताछ के दौरान नीतेश टूट गया और उसने कबूल किया कि उसने ही आयुषी का कत्ल किया क्योंकि उसने एक दूसरी जाति के लड़के छत्रपाल गुर्जर से शादी कर ली थी।’
गोली मारने से पहले आयुषी से की गई मारपीट
नीतेश ने बेटी को गोली मारने से पहले उससे मारपीट भी की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आयुषी के सिर, चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट के कई निशान मिले। उसके सीने में दो गोलियां मारी गईं जिससे उसकी मौत हुई।
वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर और कार भी बरामद
एसएसपी मथुरा ने बताया, ‘वारदात में इस्तेमाल किए .32 बोर के लाइसेंसी रिवॉल्वर और फोर्ड फिएस्टा कार को बरामद कर लिया गया है। लड़की के मां-बाप के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।’
मूल रूप से यूपी के गोरखपुर का है परिवार
परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बलुनी का रहने वाला है। नीतेश को दिल्ली में एक इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में नौकरी मिलने के बाद परिवार राष्ट्रीय राजधानी शिफ्ट हुआ था।