इधर RBI ने 2000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा की, उधर सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) बीते शुक्रवार यानि 20 मई को 2000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा की. RBI ने कहा कि लोग 2000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या फिर उन्हें बदल सकते हैं. RBI की इतनी बड़ी घोषणा के बाद इंटरनेट पर सनसनी मच गई.

सर्कुलेशन में नहीं रहेंगे 2000 रुपये के नोट

Only Up To Rs 20,000 Can Be Exchanged At One Time, Rs 2,000 Note Will Remain Legal Tender Says RBIBCCL

RBI ने एक स्टेटमेंट रिलीज़ करते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोट वैध रहेंगे लेकिन 30 सितंबर तक इन्हें बैंक में जमा करना होगा. लोग 2000 रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं. किसी भी बैंक की शाखा में जाकर वो अपने नोट बदलवा सकते हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने तुरंत बैंकों से नए 2000 रुपये के नोट जारी करने पर रोक लगाने को कहा है. सभी बैंकों को नोट बदलने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

2000 रुपये के नोट वापस क्यों लिए जा रहे हैं?

Explained: Why RBI Pays Thousands Of Crores In Dividend To The Govt Every Yearbqprime

नवबंर 2016 में डिमोनेटाइज़ेशन के बाद 2000 रुपये के नोटों की शुरुआत हुई थी. जब 500 और 1000 रुपये के नोट वापस लिए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में नोटों की कमी को पूरा करने के लिए इन नोटों को जारी किया गया था. 2018-2019 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद हो गई. 2000 रुपये के ज़्यादातर नोट जो अभी नज़र आते हैं उन्हें मार्च 2017 से पहले ही जारी किया गया था.

मीडिया रिपोरट्स के अनुसार जनता की करेंसी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का स्टॉक पर्याप्त बना हुआ है.

एक बार में 20,000 रुपये एक्सचेंज

Only Up To Rs 20,000 Can Be Exchanged At One Time, Rs 2,000 Note Will Remain Legal Tender Says RBIFile

फिल्हाल जनता 2000 रुपये के नोटों को लेन-देन के लिए इस्तेमाल कर सकती है. गौरतलब है कि 30 सितंबर 2023 तक ये सारे नोट बैंक को लौटाने होंगे या बैंक से बदलने होंगे. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जनता एक समय में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोटों को एक्सचेंट कर सकती है.

RBI ने जनता से अनुरोध किया है कि 2000 रुपये के नोट जमा या एक्सचेंज करने के लिए 23 मई से बैंक शाखाओं से या रिज़र्व बैंक के कार्यालयों से संपर्क करें.

जनता ने बनाए मीम्स

RBI की घोषणा के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)