मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 69 वर्षीय बुज़ुर्ग चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे और अचानक बेहोश हो गए. बुज़ुर्ग शख्स को दिल का दौरा पड़ा था जिस वजह से वे बेहोश हो गए थे. हवाई अड्डे पर मौजूद CISF के जवान ने सूझबूझ दिखाई और पीड़ित को CPR दिया. इससे मरीज़ की पल्स मज़बूत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो
CISF ने सोशल मीडिया पर जवान की दिलेरी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में घटना का पूरा ब्यौरा दिया गया है. वीडियो को 16 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है और इस पर 696 लाइक्स आ चुके हैं.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
CPR क्या है ? (What is Cardio Pulmonary Resuscitation)
Unsplash/Representational Image
CPR या Cardiopulmonary Resuscitation एक इमरजेंसी लाइफ़ सेविंग प्रॉसेस है. दिल का दौरा या कार्डियाक अरेस्ट के बाद जब किसी की दिल की धड़कन अचानक रुक जाए, तो CPR देने से उसकी जान बचने के आसार बढ़ जाते हैं. मेडिकल हेल्प पहुंचने से पहले अगर पीड़ित को CPR दे दिया जाए, तो उसके शरीर में रक्त संचार नहीं रुकता.
अगर किसी व्यक्ति की सांसें या दिल की धड़कन रुक जाए तो ऑक्सिजन न मिलने से बॉडी सेल्स के जल्दी नष्ट होने के आसार बढ़ जाते हैं. CPR देने से किसी बेहोश व्यक्ति की सांसें दोबारा चलने लगती है और उसके फेफड़ों को ऑक्सिजन मिलने लगता है. इस प्रक्रिया में पीड़ित व्यक्ति की छाती को कम्प्रेस किया जाता है. Cpr.heart.org के अनुसार, वयस्कों की छाती पर हर मिनट 100/120 बार कम्प्रेस किया जाता है.
अगर आप पब्लिक प्लेस में किसी व्यक्ति को बेहोश होते देखते हैं तो तुरंत ऐंबुलेंस बुलाए और CPR के लिए रिक्वेस्ट करें.