वर्दीवाले हीरो न सिर्फ़ हम इंसानों की बल्कि कई बार अपनी जान पर खेलकर मासूम जीव-जन्तुओं की भी मदद करते हैं. बेंगलुरु के एक वर्दीवाले हीरो का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसके साथ लोग वर्दीवाले हीरो की तारीफ़ें भी कर रहे हैं.
पुलिसवाले ने बचाई मासूम परिंदे की जान
कई बार परिंदें बिजली के तार में, पतंग की डोर में या किसी रस्सी में फंस जाते हैं. बिजली के तार में फंसने या उन पर बैठने की वजह से कई बार पक्षियों की जान भी चली जाती है. बेंगलुुरु के किसी इलाके में एक टावर में कबूतर का पैर रस्सी से फंस गया. एक पुलिसवाले ने ये देखा और अपनी जान की परवाह किए बगैर मासूम को बचाने के लिए टावर पर चढ़ गए.
IPS ने शेयर किया वीडियो
पुलिसवाले की बहादुरी का वीडियो IPS अफसर कुलदीप कुमार जैन ने शेयर किया है. IPS जैन बेंगलुरु के ट्रैफिक पुलिस (वेस्ट) के डिप्टी कमिश्नर हैं. उन्होंने बताया कि राजाजीनगर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में पोस्टेड कॉप सुरेश ने अपनी जान पर खेलकर बेज़ुबान परिंदे की जान बचाई.
IPS जैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये पुलिसवालों का अनदेखा और छिपा हुआ रूप है. बहुत बढ़िया सुरेश’
वीडियो में पुलिसवाले की बहादुरी तो दिख रही है लेकिन वीडियो देखकर रौंगटे भी खड़े हो गए. वर्दीवाले हीरो बिना हेल्मेट या किसी अन्य सुरक्षा के ही टावर पर चढ़ गए. वीडियो को 1.1 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 5.7 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर कुछ लोगों ने सुरेश जी की तारीफ़ की और कहा कि उन्हें बाकायदा इनाम मिलना चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि कोई अनहोनी न हो इसलिए बिना सेफ़्टी के ऐसे खतरे उठाना ठीक नहीं है.
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)