हीरो स्प्लेंडर का जलवा, सबको पीछे छोड़ बनी इंडिया की नंबर 1 बाइक

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) भारत में सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी है. भारत दुनिया के सबसे बड़े टू-व्हीलर मार्केट में से है और यहां हीरो स्प्लेंडर सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक. आपको जानकर हैरानी होगी कि हीरो स्प्लेंडर प्लस की हर महीने 2-4 लाख यूनिट तक बिकती है और पिछले महीने भी कुछ ऐसे ही आंकड़े सामने आए और यानी जून 2022 में भी यह बाइक बेस्ट सेलिंग रही.

हीरो स्पलेंडर जून 2022 में भी नंबर 1 बाइक रही.

हीरो स्प्लेंडर ने होंडा सीबी शाइन, हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज पल्सर, हीरो ग्लैमर, बजाज प्लैटिना और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी बहुत लोकप्रिय बाइक्स को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ते हुए अपना नंबर 1 का ताज बरकरार रखा.

स्प्लेंडर का जलवा बरकरार

भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स की बात करें तो पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर का कब्जा रहा, जिसकी कुल 2,70,923 यूनिट पिछले महीने सेल हुईं. Hero Splendor की बिक्री में 2.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन रही और शाइन की कुल 1,25,947 यूनिट्स जून 2022 में सेल हुईं.

 नए अवतार में लॉन्च हुई 2022 Maruti S-Presso, मिलेगा 25kmpl तक माइलेज

हीरो एचएफ डीलक्स की 1,13,155 यूनिट बीते महीने बिकी और चौथे नंबर पर रही बजाज पल्सर की कुल 83,723 यूनिट पिछले महीने सेल हुई. हीरो ग्लैमर बाइक बिक्री के मामले में पिछले महीने पांचवें नंबर पर रही और इसकी कुल 30,105 यूनिट जून 2022 में सेल हुईं.

 Classic 650 से Bullet 350 तक, 7 नई बाइक लॉन्च करेगी रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की सेल बढ़ी

भारत में बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल की टॉप 10 लिस्ट देखें तो बजाज प्लैटिना छठे नंबर पर रही और इस लोकप्रिय बजट बाइक की कुल 27,732 यूनिट सेल हुईं. इसके बाद 7वें नंबर पर रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक क्लासिक 350 रही और इस बाइक की कुल 25,425 यूनिट बिकी हैं. Yamaha FZ लिस्ट में 8वें नंबर पर रही और इसकी कुल 19,305 यूनिट पिछले महीने सेल हुईं. हीरो पैशन बेस्ट सेलिंग बाइक की टॉप 10 लिस्ट में 9वें नंबर पर कब्जा करने में कामयाब रही और इसकी कुल 18,560 यूनिट बिकी है।. 10वें नंबर पर टीवीएस अपाचे रही, जिसकी कुल 16,737 यूनिट पिछले जून 2022 में सेल हुईं.