अब ऐक्ट्रेसेस केवल रोमांस और डांस का मटीरियल नहीं रही, अब ओटीटी पर भौकाल मचा रही हैं। जेनिफर विंगेट से लेकर तमन्ना भाटिया और करिश्मा तन्ना तक जो अब ‘सिंघम’ और ‘दबंग’ पर भारी पड़ रही हैं।
ओटीटी बड़ी तेजी से एक ऐसी एंटरटेनमेंट की दुनिया में तब्दील हो चुका है, जहां हर तरह के मनोरंजन के लिए भरपूर चीजें हैं। ओटीटी पर रोज नए शोज़, वेब सीरीज़ और फिल्मों का एक ऐसा जाल बुना जाता है जिसमें से आप चाहकर भी सारी चीजें एकसाथ नहीं देख सकते। जहां फिल्मों में अब भी पर्दे पर हीरो की दबंगई सिर चढ़कर बोलती नजर आती है, वहीं ओटीटी पर तमाम ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज की खजाना भरा है जिसमें हिरोइनें अब किसी सिंघम या कोई दबंग खान से कहीं भी कम नहीं दिख रहीं। फिल्मों और टीवी शोज़ में पहले एक्ट्रेसेस को केवल रोमांस और डांस-गाने के लिए फिलर के तौर पर दिखाया जाता था या फिर दर्शकों को इमोशनल करने के लिए उन्हें अबला नारी के तौर पर दिखाया जाता था। लेकिन ओटीटी ने अब सबकुछ पलट दिया है और वहीं एक्ट्रेसेस अब फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक को लीड कर रही हैं और ऐसा-वैसा नहीं बल्कि अपने रोल से भौकाल मचा डाला है जिसके सामने बॉलीवुड के टॉप हीरोज़ भी पानी भरते हैं।
जेनिफर विंगेट
वेब सीरीज ‘कोड एम’ में जेनिफर विंगेट एक आर्मी ऑफिसर मेजर मोनिका की भूमिका में हैं। जेनिफर विंगेट इस वेब शो में बेहद धाकड़ दिखी हैं, जो दुश्मनों की पूरी फौज पर अकेली भारी पड़ने का दम रखती हैं। जेनिफर का किरदार इस शो में खूबसूरत, टैलेंटेड और मारधाड़ में बेहद फुर्तीला है। इस बार एक लड़की दुश्मन के हर दांव को फेल करने में माहिर है। वह अपने स्टंट्स में जितनी फुर्तीली है उतना ही तेज दिमाग भी है। इस शो में शुरू से अंत तक आप किसी लीड हीरो को कहीं भी मिस नहीं करेंगे, क्योंकि जेनिफर का यह किरदार बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों की तुलना में सुपरहिट है।
तमन्ना भाटिया
फिल्म ‘बबली बाउंसर’ में लीड रोल में दिखी हैं तमन्ना भाटिया। तमन्ना इस बार हरियाणा की छोरी की भूमिका में हैं, जो उस गांव से हैं जहां के लड़के बाउंसर्स को अपना करियर पहले से मानकर बैठते हैं और उसी तरफ वह धुनकर मेहनत भी करते हैं। तम्मन्ना के इस किरदार का नाम बबली है, जो बेहद ही चुलबुली और भारी-भरकम बलिष्ट लड़कों को भी चुटकी में पलट सकती हैं। बबली के इस अंदाज का हर किसी को पता है और यही वजह है कि उसे देखकर गांव के लड़कों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। बबली को मौका मिलता हा बाउंसर बनने का और पहली बार वह दिल्ली आती है। बबली यहां भी ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाती है कि देश भर में लोग उन्हें जानने लगते हैं। फिल्म देखकर शायद आपको एक पल के लिए भी यह कमी नहीं खलेगी कि फिल्म में कोई बड़ा लीड एक्टर नहीं।
करिश्मा तन्ना
हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘हश हश’ खूब चर्चा में रही है। यह सीरीज एक-दो नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेस के लीड रोल के साथ फिल्माई गई है। जूही चावला, आयशा जुल्का, सोहा अली खान जैसी एक्ट्रेसेस के बीच करिश्मा तन्ना अपने पुलिसिया अंदाज (गीता तहलान) से फैन्स का दिल चुरा चुकी हैं। एक तरफ जहां वह एक जांबाज पुलिस ऑफिसर के रोल में छा गई हैं वहीं दूसरी तरफ वह अपने घरवाले और फ्रेंड से भी इमोशनल बॉन्डिंग शेयर करती नजर आती हैं। करिश्मा तन्ना अपने दबंग अंदाज से अच्छे-अच्छे हीरो के पसीने छुड़ा रही हैं।
टिस्का चोपड़ा
थ्रिलर सीरीज ‘दहन – राकन का रहस्य’ में टिस्का चोपड़ा लीड रोल में हैं, जो आईएएस ऑफिसर के रोल में हैं। 9 एपिसोड की इस सीरीज में टिस्का ने अपने जबरदस्त एक्टिंग का परिचय तो दिया ही है साथ ही यह कह पाने में सफल साबित हुई हैं कि हर फिल्म के लिए सिर्फ किसी हीरो की ही जरूरत नहीं। एक काल्पनिक गांव शिलासपुरा और उससे जुड़े मायावी श्राप की कहानी पर भरोसा न करने वाली टिस्का इस शहर में डीएम बनकर पहुंचती हैं, जहां गांववाले माइनिंग प्रॉजेक्ट का विरोध करते हैं। टिस्का अकेली उन मायावी शक्तियों पर हर तरफ से भारी पड़ती हैं, जिसका अंत काफी सस्पेंस और थ्रिल से भरा है।
हुमा कुरैशी
अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जानेवाली हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज ‘महारानी’ और ‘महारानी 2’ में काफी दमदार रोल में दिखीं। इस सीरीज में हुमा कुरैशी रानी भारती के मुख्यमंत्री वाले रोल में नजर आई हैं, जो पढ़ी-लिखी नहीं लेकिन भ्रष्टाचार से मुक्त अपना राज-काज चलाने के लिए सारे पैंतरे अपनाना जानती है। हालांकि, बिहार से जुड़ी सियासत के इस गंदे खेल में उसे अपने पति की वजह से उतरना पड़ता है, और बाद में वह भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य नेताओं की हालत खराब तो करती ही है, वह अपने पति को भी नहीं बख्शती। उनके इस किरदार ने दिखा दिया है कि किस तरह वह अनपढ़ होने के बावजूद अपने विवेक से सत्ता पलटने का पूरा दम रखती है। सियासी कहानियों के षडयंत्र के बीच हुमा का यह किरदार कितना तेज निकला है, इसका मजा देखकर ही लगाया जा सकता है।
लारा दत्ता