बीते मंगलवार रात से समूचे जिला में जमकर बारिश हो रही है, जबकि ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। किन्नौर का किन्नर कैलाश पर्वत बर्फ से ढक गया है। लंबे अरसे से जिला में सूखे की मार झेल रहे किसानों व बागवानों के लिए बारिश को बेहतर माना जा रहा है, लेकिन अधिक बारिश के बाद बर्फ़बारी हुई तो जिन क्षेत्रों में सेब की फ्लावरिंग यौवन पर है, उन क्षेत्रों के लिए बर्फ़बारी सेब की फ्लावरिंग पर प्रतिकूल असर भी डाल सकता है।
प्रशासन ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर न जाने की हिदायत दी थी। जिला में मौसम में आए परिवर्तन से बुधवार सुबह एनएच-5 पर टापरी के निकट पागल-नाला में ल्हासा गिरने से एनएच 5 कुछ घंटे अवरुद्ध रहा।
कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने कहा कि पागल नाला में ल्हासा आने से मार्ग करीब आधा घंटा अवरुद्ध रहा, जिसे बहाल कर दिया गया है। बहरहाल बारिश जारी है व यातायात सुचारू चल रहा है।