हरियाणा के पानीपत जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर सामने आया है. जिसने एक की जान ले ली. पानीपत के नेशनल हाईवे पर कैंटर में खराबी होने के चलते रोड पर खड़ा हुआ था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर दे मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उमाकांत 45 वर्षीय फरीदाबाद का रहने वाला था और वह ट्रक चालक था. वह रोजाना की तरह ट्रक चालक दादरी से डेराबस्सी के लिए जा रहा था जिसमें केमिकल भरा हुआ था.ट्रक चालक जैसे ही वह पानीपत पहुंचा तो हादसा हो गया और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. वहीं पुलिस ने मृतक उमाकांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
वहीं पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी शुरू की है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी जिसके चलते ये हादसा हुआ. वहीं सड़क किनारे खड़े कैंटर चालक की पुलिस तलाश कर रही है.