भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा.
मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को करेगी. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इस समय तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाइवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है.
भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से पहले दो ऑफिशियल वॉर्मअप मैच खेलने थे. टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, जबकि ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से तीन दिन पहले मेलबर्न पहुंची है.
टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप के अभियान का आगाज करेगी. यह साल 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला होगा. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान ने एक-एक मैच अपने नाम किये थे.
-
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कब होगी भिड़ंत ?
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (23 अक्टूबर) को आमने सामने होंगी.
-
भारत ओर पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर मुकाबला खेला जाएगा .
-
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का हाइवोल्टेज मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा ?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का हाइवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा.
-
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप हाइवोल्टेज मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट (IND vs PAK T20 World Cup Match Live Telecast) भारत में कहां देख सकते हैं?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप हाइवोल्टेज मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
-
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप हाइवोल्टेज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप हाइवोल्टेज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.