शिमला जिला के चौपाल की है घटना, अस्पताल में उपचाराधीन है युवक
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां पर चौपाल उपमंडल में दो युवक ढांक से गिर गए। इन में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। ये दोनों युवक पशुओं के लिए चारा लगाने के लिए गए थे, इसी दौरान एक का पैर फिसल गया और दूसरे से उसे बचाने की कोशिश की परंतु दोनों ढांक से नीचे गिर गए। घायल युवक का ठियोग असप्ताल में इलाज चल रहा है।
हिमाचलः लाखों रुपए की ज्वेलरी व नकदी चोरी के दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
चौपाल के पिकेट पुलवाह से लगभग एक किलोमीटर दूर कराई में शशि रमाइक पुत्र मस्त राम गांव चौंरी धार डाकघर सरी तहसील चौपाल, वीरेंद्र रपटा पुत्र रतन सिंह गांव जालौन डाकघर पुलवाहल तहसील चौपाल पशुओं के लिए चारा लगाने ढांक पर गए थे। इस दौरान शशि रमाइक का पैर फिसला और गिरने लगा वीरेंद्र रपटा ने उसे बचाने का कोशिश की पर दोनों नीचे गिर गए। हादसे में शशि रमाइक की मौत हो गई जबकि वीरेंद्र घायल है। उसका उपचार चल रहा है। डीएसपी चौपाल राजकुमार का कहना है कि दो युवकों के ढांक से गिरने को सूचना मिली है। इसमें से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक जख्मी हुआ है।