हिमाचल: आश्रय शर्मा का बड़ा ऐलान, कहा- मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव; संगठन के लिए करूंगा काम

कहा. पार्टी में किसी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैंए लेकिन व्यक्तिगत नहीं

हिमाचल: आश्रय शर्मा का बड़ा ऐलान, कहा- मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव; संगठन के लिए करूंगा काम

मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव (General Secretary of Himachal Pradesh Congress Committee) और पूर्व में मंडी संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा (Ashray Sharma) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। आश्रय शर्मा का कहना है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और संगठन की तरफ से उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, वे उसी के तहत काम करेंगे। आज मंडी (Mandi) में आश्रय शर्मा ने कहा कि 2019 में जब संगठन ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा तो उसका उन्होंने पालन किया। अभी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन संगठन जो भी आदेश देगा उसका पालन किया जाएगा। आश्रय शर्मा ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) परिवार के साथ उनके कभी भी व्यक्तिगत मतभेद नहीं रहे। यदि कभी मतभेद हुआ भी तो वैचारिक मतभेद ही हुआ और ऐसा किसी भी बड़े संगठन में होता रहता है।

आश्रय शर्मा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो उचित समझाए वो दायित्व उन्हें सौंपा है। पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) का कांग्रेस पार्टी के प्रति और प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहा है। जो कार्य उन्होंने किए हैं आज भी लोग उन कार्यों को याद रखते हैं। पंडित सुखराम ने हमेशा क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर काम किया है। उन्होंने विकास के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मुहैया करवाया है। आज भी उनके द्वारा दिए गए रोजगार का लोग लाभ उठा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की भी आगामी रणनीतियां रोजगार को लेकर होनी चाहिए।

 

पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का करूंगा काम

आश्रय शर्मा ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया समन्वय समिति के माध्यम से वे पूरे प्रदेश में कांग्रेस और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास करेंगे। जो भी पार्टी की नीतियां होंगी उन्हें सही ढंग से जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जब भी मीडिया ब्रीफिंग होगी, तो उसमें सिर्फ चंद लोग ही मौजूद रहेंगे, ताकि मीडिया के साथ सही ढंग से ब्रिफिंग की जा सके।