कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से स्कूलों में 31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है। विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया गया। अब दो साल बाद स्कूल पहुंचकर विद्यार्थी और अभिभावक 31 मार्च को परीक्षा परिणाम सुन सकेंगे।
अब दो साल बाद स्कूल पहुंचकर विद्यार्थी और अभिभावक 31 मार्च को परीक्षा परिणाम सुन सकेंगे। दूसरी ओर नौवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होने के चलते 31 मार्च को इसके परीक्षा परिणाम घोषित होने पर संशय बना हुआ है, जबकि 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं सात अप्रैल तक चलेंगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।
पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षा का परिणाम परिणाम 31 मार्च को निकाला जा सकता है। 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अप्रैल माह में घोषित होगा।