हिमाचल में बुधवार 5 अक्तूबर का दिन ऐतिहासिक है। छोटे से पहाड़ी राज्य के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के कोठीपुरा में करेंगे। इसके साथ ही पहाड़ के लोगों की पीड़ा लगभग खत्म हो जाएगी। इस अस्पताल में विश्व स्तरीय विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं, गंभीर रोगों के उपचार और बेहतरीन सुविधाओं के लिए सूबे के लोगों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली या पंजाब के प्राइवेट अस्पतालों का रुख नहींकरना पड़ेगा। साथ ही महंगे उपचार और टेस्ट से भी छुटकारा मिल जाएगा