कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
भाजपा ने पहली सूची में कुल्लू की बंजार विधानसभा सीट से सुरेंद्र शौरी, मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर, आनी से लोकेंद्र कुमार को टिकट गया है। भाजपा ने आनी सीट से युवा लोकेंद्र कुमार पर दांव खेला है और उन्हें टिकट दिया है। उधर, शिमला ग्रामीण से बीजेपी ने रवि मेहता कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के मुकाबले में उतारा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र को छोड़ चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। ऊना सदर सतपाल सत्ती, कुटलैहड़ वीरेंद्र कंवर, गगरेट राजेश ठाकुर और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से बलबीर चौधरी के नाम का ऐलान हुआ है।
5 महिलाओं को टिकट
भाजपा ने सिर्फ 5 महिलाओं को टिकट देकर मैदान में उतारा है। चंबा से इंदिरा कपूर को टिकट मिला है। वहीं, शाहपुर से मौजूदा मंत्री सरवीण चौधरी पर भाजपा ने भरोसा जताया है। इसके अलावा, इंदौरा से रीता धीमान, पच्छाद से रीना कश्यप, रोहडू से शशि बाला को टिकट दिया गया है।
bj
अनुसूचित जनजाति वर्ग के 8 उम्मीदवार मैदान में
अनुसूचित जनजाति वर्ग के 8 उम्मीदवारों को चुनाव मे उतारा है, जबकि राज्य मे केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए केवल 3 सीटें ही आरक्षित हैं . घोषित उम्मीदवारों मे तक़रीबन दो तिहाई उम्मीदवार ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं. 11 मौजूदा विधायकों के सीटों को बदला गया है, जिनमें से एक कैबिनेट मंत्री भी है.
इन सीटों पर फंसा पेंच
कुल्लू सीट पर पेच फंसा हुआ है औऱ टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है। कुल्लू में टिकट पर महेश्वर सिंह और राम सिंह के बीच पेंच फंसा हुआ है। बड़सर सीट सीट से भी फिलहाल उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई। हरोली सीट से टिकट का ऐलान पहली लिस्ट में नहीं किया गया।