हिमाचल विधानसभा चुनाव : भाजपा ने बनाई 17 समितियां, डॉ सिकंदर को दृष्टिपत्र समिति की कमान

शिमला, 31 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने 17 समितियों का गठन किया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय ने मंगलवार को चुनाव प्रबंधन समिति, चुनाव दृष्टिपत्र समिति, रैली प्रबंधन समिति, प्रदेश कार्यालय संचालन समिति, वॉर रूम समिति, चुनाव प्रचार सामग्री तैयार करने, प्रिंटिंग व वितरण प्रबंधन समिति, मीडिया प्रबंधन समिति, सोशल मीडिया, सूचना एवं तकनीकी समिति, प्रवास कार्यक्रम समिति, हवाई यातायात समिति, चुनाव आयोग संपर्क समेत कुल 17 समितियों का गठन किया गया है।

भाजपा ने सबसे अहम चुनाव दृष्टिपत्र समिति की कमान राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर कुमार को सौंपी है। डा. सिकंदर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं। डा. सिकंदर कुमार चुनाव दृष्टिपत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। 25 लोगों की चुनाव दृष्टिपत्र  समिति में मुख्यमंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं के अलावा केंद्रीय विवि के पूर्व कुलपति, सेवानिवृत आईएएस व आईपीएस और अधिवक्ता को जगह दी गई है।

इस समिति में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर, प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज, महेंद्र सिंह ठाकुर, गोविंद ठाकुर, सुखराम चोैधरी, विक्रम ठाकुर व राजीव सैजल, रणधीर शर्मा, खुशीराम बालनाटाह, चंद्रमोहन ठाकुर, बिहारी लाल शर्मा, डेजी ठाकुर घनश्याम शर्मा, रश्मिधर सूद, कुशाल चंद, उमेश दत्त, पूर्व कुलपति केंद्रीय विवि डा. कुलदीप अग्निहोत्री, सेवानिवृत आईएएस केआर भारती व जेएस राणा, सेवानिवृत आईपीएस आरएम शर्मा और अधिवक्ता रमेश चोैधरी शामिल हैं।

विधायक डा. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में गठित चुनाव प्रबंधन समिति में राजीव भारद्वाज, राम सिंह, त्रिलोक जम्बाल, बलदेव भंडारी, विनोद ठाकुर, गणेश दत्त, प्रियवर्त शर्मा, भारती सूद, दुलोराम ठाकुर और सभी समितियों के प्रमुखों को शामिल किया गया है।

त्रिलोक जम्वाल को रैली प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। इस समिति में विनोद ठाकुर, दर्शन सिंह, राम सिंह, कमल नयन, विवेक डोगरा, करण नंदा और प्यार सिंह को जगह मिली है। पायल वैद्य को प्रदेश कार्यालय संचालन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। इस समिति में विनोद महाजन, प्यार सिंह, कुसुम सदरेट, सीमा ठाकुर, किरण बाबा, महेंद्र सिंह, राजेश घई, मानू भारद्वाज, नरेश शर्मा और राजेश भानू शामिल हैं।

सुशील राठौर को वॉर रूम समिति का संयोजक तैनात किया गया है। इस समिति में विवेक मोहन, जयवीर खेपान, शुभांकर सूद, हिमांशु और प्रणव ठाकुर शामिल हैं। मंडी के प्रवीण शर्मा को चुनाव प्रचार सामग्री तैयार करने, प्रिंटिंग व वितरण प्रबंधन समिति का जिम्मा सौंपा गया है। नरेंद्र अत्री, वीरेंद्र चौधरी, युवराज बौद्ध, विक्रम बांश्टू, विवेक डोगरा को शामिल किया गया है। मीडिया प्रबंधन समिति का संयोजक महेंद्र धर्माणी को बनाया गया है। इस समिति में शशि दत शर्मा, राकेश शर्मा, अजय राणा, नरेंद्र अत्री, करण नंदा, अमित सूद, रजत ठाकुर, प्रवीण शर्मा, टिक्कू ठाकूर, मोहित सूद, यादवेंद्र चोैहान, अनिल भारद्वाज, दलेल ठाकुर, अजय श्रीवास्तव और महेंद्र शर्मा को शामिल किया गया है।

सोशल मीडिया, सूचना व तकनीकी समिति का जिम्मा अनिल डडवाल के पास रहेगा। इसी तरह प्रवास कार्यक्रम समिति का संयोजक संजीव कटवाल को बनाया गया है। अश्वनी कौशल को हवाई यातायात समिति, संजीव चौैहान को भूतल यातायात प्रबंधन समिति, सुरेंद्र को चुनाव आयोग संपर्क, काननूी व विविक विषयक समिति, नरेश शर्मा को अतिथि सत्कार समिति, विवेक शर्मा को अतिथि आवास प्रबंधन समिति, रमेश चोजड़ को भोजन व्यवस्था समिति, विशाल चोैहान को वीडियो/एलईडी रथ, होडिंग्स, वॉल रैप समिति और पुरूषोतम गुलेरिया को बाहरी राज्यों से आए कार्यकर्ताओं की समन्वय समिति का संयोजक तैनात किया गया है।