हिमाचल विधानसभा चुनाव: 15 सितंबर तक कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

शिमला. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब सिय़ासी दलों ने कमर कस ली है. फिलहाल, हिमाचल के सियासी हल्कों से बड़ी खबरें है. कांग्रेस पार्टी  विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 सिंतबर से पहले जारी होगी. सूत्रों के अनुसार, करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है. हालांकि, विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवेदन का गुरुवार को अंतिम दिन है.

जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को दिल्ली में में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन होगा. फिलहाल, एक सितंबर यानी गुरुवार को शिमला में कांग्रेस दफ्तर में टिकट के आवेदन के लिए नेताओं की भीड़ उमड़ी है. बता दें कि मंगलवार शाम तक कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने के लिए 312 नेताओं ने आवेदन किया था. बुधवार और गुरुवार को भी आवेदनों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

शिमला की ठियोग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आवेदन किया है. मंडी से आश्रय शर्मा ने द्रंग सीट से आवेदन कर सभी को चौंका दिया है. शिमला शहरी सीट के लिए पूर्व पार्षद और कांग्रेस के पूर्व राज्य कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, पार्षद आनंद कौशल, प्रदेश सचिव संजीव कुठियाला, सचिव वेद प्रकाश ठाकुर ने आवेदन किया. शिमला ग्रामीण से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के राजनीतिक सलाहकार हरीकृष्ण हिमराल ने आवेदन किया. वहीं, मंडी के सरकाघाट से युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने भी टिकट मांगा और आवेदन किया है. पूर्व विस उपाध्यक्ष अमीचंद के बेटे पुरुषोत्तम कालिया ने हमीरपुर सीट से टिकट की दावेदारी पेश की है. सराज से कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी, बल्ह से पूर्व मंत्री रहे पीरु राम चौधरी के पुत्र पूर्व जज महंत राम चौधरी ने आवेदन किया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि 500 से अधिक आवेदन कांग्रेस से चुनाव लड़ने वालों के आ सकते हैं.