हिमाचल विधानसभा चुनावः फिर हिमाचल आएंगे केजरीवाल, हमीरपुर में पार्टी वर्करों से करेंगे सवांद

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 और 17 जून को होने वाले धर्मशाला दौरे से पहले आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. पार्टी के प्रमुख  अरविंद केजरीवाल 11 जून को हिमाचल से सांसद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. 11 जून को दोपहर 12 बजे होने वाले इस कार्यक्रम के बहाने वह प्रदेश की जयराम सरकार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर को उनके गढ़ में घेरने आ रहे हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमीरपुर आएंगे.

पूर्व में प्रदेश कार्यकारिणी भंग होने और हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन की भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद आप का चुनाव प्रचार थम गया था. अब नई कार्यकारिणी के गठन के बाद केजरीवाल ने प्रदेश मे

हमीरपुर में सियासी गहमागहमी

20 जून को हमीरपुर में संसदीय क्षेत्र का भाजपा त्रिदेव सम्मेलन भी प्रस्तावित है, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आएंगे. तीन दिन पहले हमीरपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति, प्रदेश पदाधिकारी और भाजपा कोर ग्रुप की बैठकें हुई हैं. अब प्रधानमंत्री के दौरे और त्रिदेव सम्मेलन से पहले ही केजरीवाल ने चुनाव प्रचार को जिस तरह से गति देने की रणनीति बनाई है, उससे एक बार फिर प्रदेश में आप चर्चा में है.

दो बार पहले भी हिमाचल आए

अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव के नतीजे आने के बाद हिमाचल का दो बार दौरा कर चुके हैं. वह अप्रैल में मंडी और कांगड़ा आए थे. मंडी में उन्होंने रोड शो निकाला था और कांगड़ा के चंबी मैदान में जनसभा की थी. हिमाचल में चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. बीते चंद रोज पहले ही पार्टी ने हिमाचल में 400 लोगों की कार्यकारिणी की घोषणा की है.