उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार में एक ही विधानसभा क्षेत्र में पैसा खर्च किया गया। हरोली में भवन बनाए गए।
हरोली विधानसभा क्षेत्र में भवन निर्माण को लेकर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार में एक ही विधानसभा क्षेत्र में पैसा खर्च किया गया। हरोली में भवन बनाए गए। बस अड्डे का निर्माण किया गया। इंडेक्शन हीटर बाटें गए। इस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि सरकार हरोली से इतनी नफरत क्यों करती है। कोरोना काल के दौरान इन्हीं भवनों में लोगों को आइसोलेट किया गया।
हरोली में बस अड्डे का निर्माण किया गया, सरकार बसें नहीं भेज रही है। इस पर बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक मंत्री को नहीं बोलेंगे, बसें कैसे चलेगी ?
\बिक्रम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का अपने ऊपर से विश्वास उठ गया है। महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। माता की कसमें खाकर ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) की बहाली की बात कही जा रही है। पूर्व सरकार में एक्साइज पॉलिसी का सत्यानाश कर दिया है। चिटों पर भर्तियां कर डालीं, स्पोर्ट्स कोटे की भर्तियों में घोटाला किया।
मुख्यमंत्री बनने की बात कहकर सुक्खू को कराया चुप
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर लगातार तंज कसते रहे। जब भी वह सीट पर कुछ कहने लगते, उतने में बिक्रम उन्हें अगला सीएम कहकर चुप करा देते। सदन में ऐसा तीन बार हुआ।
गलती हो गई, सुक्खू नहीं – मुकेश सीएम
बिक्रम सिंह ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि मेरे से गलत बोला गया। सीएम सुक्खू नहीं आप होंगे। जब उद्योग मंत्री बोल रहे थे तो विपक्ष की ओर से उन्हें बार-बार टोका जा रहा था। ऐसे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा – मेरको बोलने नहीं दे रहे हैं।