प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। पहले दिन गणित विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में बोर्ड प्रबंधन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 2125 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
इसके अलावा केंद्रों के बाहर सावित्री बाई फुले का शिक्षा को लेकर योगदान औरउ नके उनका जीवन परिचय अंकित किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। 12वीं कक्षा में करीब 87,871 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोकथाम के लिए उड़नदस्तों का गठन भी कर लिया है। यह उड़नदस्ते प्रत्येक जिला में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, उपनिदेशक निरीक्षण विंग, एडीएम के नेतृत्व में गठित किए हैं। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। वहीं 26 मार्च से 10वीं कक्षा की भी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें 90,625 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
स्कूल शिक्षा बोर्ड जमा दो कक्षा के नियमित छात्रों की टर्म-2 की परीक्षाएं मंगलवार से लेगा। इस दौरान प्रदेश भर में 87,871 परीक्षार्थी 2125 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों में 85 परीक्षा केंद्रों का नाम महान शिक्षिका साबित्रीबाई फुले के नाम पर किया गया है। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए बोर्ड कार्यालय के साथ-साथ गठित कमेटियां भी नजर रखेंगी।