प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सैकड़ों छात्र अब बैंकों की तरह अपने सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में रख सकेंगे। डिजिटल लॉकर में रखे दस्तावेजों को छात्र दुनिया में कहीं भी बैठकर एक क्लिक पर देख सकेगा।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सैकड़ों छात्र अब बैंकों की तरह अपने सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में रख सकेंगे। डिजिटल लॉकर में रखे दस्तावेजों को छात्र दुनिया में कहीं भी बैठकर एक क्लिक पर देख सकेगा। साथ ही दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवाने के लिए छात्र को बोर्ड कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने संबंधित छात्रों के दस्तावेजों और डिप्लोमा को रखने के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा के मिलने से संबंधित छात्र कहीं भी अपने दस्तावेज देख सकेंगे। वहीं इसका फायदा उस समय होगा, जब वह किसी कंपनी या विभाग में नौकरी करता है तो वह वहीं से अपने डिप्लोमा और दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवा सकेगा। वेरिफिकेशन करवाने के लिए उसे संबंधित कार्यालय में आने की जरूरत नहीं रहेगी।
यह होगा फायदा
वर्तमान में तकनीकी शिक्षा बोर्ड छात्रों को उनके सर्टिफिकेट व डिप्लोमा घर में हार्ड कॉपी के रूप में भेजता है। कई बार सर्टिफिकेट/डिप्लोमा खो जाने या घर में रह जाने की वजह से छात्र इंटरव्यू या उच्च शिक्षा में प्रवेश करने से वंचित रह जाते हैं। अब छात्र कहीं भी कभी भी ऑनलाइन अपने सर्टिफिकेट/डिप्लोमा अपने प्रयोग के लिए देख सकेंगे। सरकारी नौकरी लग जाने पर विभागीय वेरिफिकेशन में भी डिजिटल लॉकर काम आएगा।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने सूबे के छात्रों को डिजिटल लॉकर की सुविधा प्रदान की है। एप के माध्यम से तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संबंधित अभ्यर्थी अपने डिप्लोमा और सर्टिफिकेट रख सकेंगे। इस सुविधा से कंपनियों को भी डिप्लोमा और सर्टिफिकेटों की वैरिफिकेशन करने में आसानी होगी।