हिमाचल : 30 यात्रियों के जान की परवाह न कर ड्राइविंग के दौरान फ़ोन पर बिजी बस चालक

 हिमाचल में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। बावजूद प्रदेश में वाहन चालक इससे सबब नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही हैं जो प्रदेश के लिए एक बुरी खबर हैं। ताजा घटनाक्रम में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली प्राईवेट बस का चालक एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। निजी बस चालक द्वारा बस चलाते हुए सरेआम मोबाईल फोन इस्तेमाल कर बातचीत की जा रही है।

हैरानी की बात ये हैं कि बस में लगभग 30 यात्री सफर कर रहे हैं लेकिन उनके जान की परवाह किए बिना चालक बेखौफ फोन इस्तेमाल कर रहा हैं। बस में सफर कर रहे किसी यात्री ने चालक का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

WATCH VIDEO https://youtu.be/DpdCg4P4WlI

वहीं स्थानीय लोगों ने प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बता दे कि चंद रोज पहले मंडी में एक HRTC चालक ने खुद की जान देकर 38 अनमोल जीवन बचाए थे लेकिन विपरीत इसके ये निजी बस चालक कई जीवन को खतरे में दाल रहा हैं। 

उधर , एसपी  शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और बस चालक के खिलाफ विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।