सोलन में सरकारी चालक और निजी बस परिचालक में समय को लेकर पहले तो बहस बाजी हुई और उसके बाद निजी बस परिचालक ने नुकीली चीज़ से चालक पर हमला कर दिया | जिसकी वजह से चालक के सर पर गहरी चोट आई है | चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी | पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है | कोविड के चलते सवारियों की भारी कमी देखी जा रही है | कम सवारियां होने पर बसों का खर्चा नहीं निकल रहा है |
जिसके चलते सवारियों की इंतज़ार में बसें निर्धारित समय से चल नहीं रही है यही देरी आज कल विवाद का कारण बनी हुई है | आज भी ऐसा ही हुआ जब पुराने बस स्टैंड पर निजी बस चालक को निर्धारित समय में सवारियां नहीं मिली तो वह कुछ और देर बस स्टैंड पर सवारियों की इंतज़ार में खड़ा रहा लेकिन इतने में सरकारी बस का समय हो गया था | सरकारी बस चालक ने निजी बस चालक को जाने के लिए कहा तो दोनों में विवाद बढ़ गया और बात हाथा पाई तक पहुंच गई |