ऊना, 20 अक्तूबर : उपमंडल की एक महिला ने अज्ञात लोगों पर विदेश से आया पार्सल देने की एवज में लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसे सितंबर 2022 को एक फोन आया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहे हैं। कहा कि आपके नाम से विदेश से कोई पार्सल आया है। पहले तो उसने यह कह कर मना कर दिया कि वह पार्सल उसका नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह पार्सल उसी के नाम का है। पीड़ित महिला ने यह सोचकर हामी भर दी कि उसके पति का काम विदेश के लोगों के साथ है। इसलिए शायद उनका ही कोई पार्सल आया होगा।
पीड़ित महिला का आरोप है कि उस व्यक्ति ने पार्सल भेजने और उस पार्सल पर कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर उससे करीब साढ़े आठ लाख फोन कर अलग-अलग बैंक खातों में डलवाए। इतना ही नहीं पैसे न भेजने पर आरोपी ने धमकी भी दी। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी व्यक्ति की तलाश कर उसके रुपए वापस करने की गुहार लगाई है।
उधर, थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने कहा है कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।