हरिपुरधार में कार्यरत सीएचटी नरेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद पहले ही दिन 80 फीसदी बच्चे पाठशाला पहुंचे। पाठशाला परिसर में अभी भी डेढ़ से ढाई फीट बर्फ जमी हुई है।
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार में भी स्कूल खुलने पर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। पाठशाला में छात्रों की कुल संख्या 480 है। इस पाठशाला में पहले दिन करीब 330 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। दिउड़ी खड़ाह के हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूल परिसरों में भी ढाई से तीन फीट बर्फ जमी हुई है। इन पाठशालाओं में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही।
केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार में कार्यरत सीएचटी नरेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद पहले ही दिन 80 फीसदी बच्चे पाठशाला पहुंचे। पाठशाला परिसर में अभी भी डेढ़ से ढाई फीट बर्फ जमी हुई है। वहीं, शिमला के सरकारी स्कूल जाखू में भी बच्चे फिसलन भरे रास्ते पार कर पाठशाला पहुंचे।
पढ़ाई शुरू करने से पहले शिक्षकों ने हटाई बर्फ
भरमौर के कबायली क्षेत्रों में स्कूलों में पहुंचे नौनिहालों को पढ़ाने से पहले शिक्षकों को स्कूल परिसर से बर्फ हटानी पड़ रही है। वीरवार को प्राथमिक पाठशाला थल्ली-सियुका में शिक्षकों ने बच्चों से पहुंचने से पहले यहां से बर्फ को हटाया। वहीं, स्कूल परिसर में गिरी बर्फ को देख बच्चों के अभिभावक भी स्कूल परिसर में पहुंचे और बर्फ हटाने में जुट गए।