Himachal Election Date Live: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. राज्य में एक फेज में चुनाव होगा. 12 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है. बता दें जरात में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त हो रहा है. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में क्रमश: विधानसभा की 68 और 182 सीटों के लिए मतदान होना है. दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है.
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग आज दिल्ली के विज्ञान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. राज्य में एक फेज में चुनाव होगा. 12 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है. बता दें गुजरात में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त हो रहा है. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में क्रमश: विधानसभा की 68 और 182 सीटों के लिए मतदान होना है. दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है. गुजरात चुनाव को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है. सूत्रों की मानें तो इलेक्शन कमीशन गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान दिवाली के बाद कर सकता है और दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ जारी हो सकते हैं. सितंबर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे चुनावी तैयारियों का जायजा लेने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के दौरे पर गए थे.