दिल्ली/शिमला. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. गुरुवार सुबह सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली पहुंच गए हैं. यहां पर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. साथ ही पीएम मोदी से भी मुलाकात हो सकती है.
जानकारी के अनुसार, सीएम जयराम ठाकुर सुबह 10 बजे शिमला से हेलिकॉप्टर के जरिये दिल्ली में हिमाचल सदन पहुंचे. यहां से वह भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के लिए रवाना हुए हैं. कुछ देर में यहां पर संगठन की बैठक होनी है.
न्यूज18 से बातचीत में सीएम ने कहा कि संगठन की दृष्टि से हमारा मिलने का कार्यक्रम है. हिमाचल के चुनाव के सिलसिले में बातचीत होगी. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. सीएम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और सरकार काम कर रही है. विपक्ष वाले अपना काम करें.वहीं, ऊना में बल्क ड्रग्स फार्मा पार्क पर सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हम धन्यवाद करते हैं.