स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया
कांगड़ा जिला में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिला में एक छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा धर्मशाला कॉलेज में सेकेंड ईयर में पढ़ती था। बताया जा रहा है कि छात्रा चंबा के तीसा की रहने वाली थी और सकोह में किराये के मकान में रहती थी। यहां पर उसने कमरे में फंदा लगा लिया।
स्थानीय लोगों को जब आत्महत्या का पता चला तो इस संबंध में पुलिस को सूचित किया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। छात्रा के आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जाहिर है इससे पहले धर्मशाला की रहने वाली महिला ने कांगड़ा में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी।