मौसम की मार झेल रहे हिमाचल के बागवानों किसानों को दोहरी मार से भारी नुकसान हो रहा है। छोटी सड़के बंद है सरकार का लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोल नहीं रहा है जिस वजह से सेब मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि केंद्र सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी को घटा कर 15 फीसदी कर दिया है जिससे प्रदेश के बागवानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।किमटा ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से नीरज चोपड़ा के गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हिमाचल प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठानेकी मांग की ताकि प्रदेश के युवा नशे को छोड़ कर खेल की तरफ बढ़े और प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। रजनीश किमटा ने आगामी चार उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया।