हिमाचलः कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम ने प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के कार्यक्रम का किया बायकॉट!

 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह का देहरा के बने दी हट्टी में चल रहे कार्यक्रम का बायकॉट कर दिया. हरिओम शर्मा विप्लव ठाकुर गुट के माने जाते हैं. अभी प्रतिभा सिंह कार्यक्रम में पहुंची नहीं थी कि कार्यक्रम स्थल पर कुछ डॉ. राजेश समर्थकों ने टिकट मिलने की दौड़ में आगे बताया, जिससे हरिओम शर्मा नाराज हो गए और चले गए.

इसी बीच वह पत्रकारों को ढूंढते हुए आए और कहा मैं कुछ कहना चाहता हूं. हरिओम शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि वह कार्यक्रम का बायकॉट करते हैं. यहां डॉ राजेश शर्मा का नाम बार बार मंच से लिया जा रहा है. डॉ राजेश कौन हैं, वह नहीं जानते हैं. हरिओम ने कहा कि यहां कौन लोग कार्यक्रम कर रहे है, वह उनको नहीं जानते.

 

हरिओम ने कहा कि वह कांगड़ा में जाकर पवन काजल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद ही प्रतिभा सिंह वहां पहुंची तो उनका अभिवादन करते हरिओम शर्मा नजर आए. लेकिन तभी वहां से चले भी गए. वहीं हिमाचल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है, लेकिन पार्टी को मजबूत करने के लिए वह काम करेंगी, ताकि देहरा के 15 साल बाद कांग्रेस का प्रत्याशी जीत सके.

कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि सांसद व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कांगड़ा जिला में पहुंची हैं. वहीं, देहरा में उनका स्वागत समारोह रखा गया था. डॉ राजेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देहरा में एकजुट है तथा ब्लॉक के नए पुराने सभी अध्यक्ष आज इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं, मौजूदा अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं किया, वह यहीं थे, लेकिन अकस्मात किसी जरूरी कार्य के चलते उन्हें बाद में जाना पड़ा.

देहरा में मुश्किल में कांग्रेस

बीते कुछ दिनों से देहरा में कांग्रेसियों ने हरिओम शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ओबीसी कांग्रेस पूर्व महासचिव सुनील कश्यप ने हरिओम शर्मा को निर्दलीय विधायक की बी टीम कहा था, तो वहीं ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री नीटू मुकेश वालिया ने भी जमकर हरिओम पर हमला बोला था.