स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में बैठक के दौरान प्रदेश की 47 सीटों के लिए दावेदारों के सिर्फ एक-एक नाम शॉर्ट लिस्ट कर दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस 27 सितंबर को 47 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है। वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से 27 सितंबर को समय मांगा है।
स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में बैठक के दौरान प्रदेश की 47 सीटों के लिए दावेदारों के सिर्फ एक-एक नाम शॉर्ट लिस्ट कर दिए हैं। ऐसे में संभावित है कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग जाए।
उधर, दावेदारों की अधिक संख्या वाली 21 सीटों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अक्तूबर के पहले सप्ताह में दोबारा प्रस्तावित है। इन सीटों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए पार्टी नेताओं को खूब माथापच्ची करनी पड़ेगी। 21 सीटों में से कई पर प्रदेश कांग्रेस के अधिकांश बड़े नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के नाम आगे किए हैं।
ऐसे में आम सहमति बनने के आसार कम हैं। अक्तूबर के पहले सप्ताह में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में दावेदारों की संख्या कम कर नामों को शॉर्ट लिस्ट करने के प्रयास किए जाएंगे।