हिमाचल कांग्रेस ने किया प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार, जाने किन नेताओं को मिली जगह

ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम राव और विधायक आदर्श सूद को बनाया वरिष्ठ उपाध्यक्ष

शिमला। हिमाचल में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) पूरी तरह से तैयार हो गई है। हिमाचल कांग्रेस में जहां पहले अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे। वहीं अब हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार (Expanded the State Executive) कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छह उपाध्यक्ष, 13 महासचिव 41 सचिव, दो वरिष्ठ प्रवक्ता और एक प्रवक्ता को तैनाती दी है। इसके अलावा एक कार्यकारी कमेटी का सदस्य भी लगाया गया है। कार्यकारिणी के विस्तार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। कार्यकारिणी में पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम राव और विधायक आदर्श सूद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा पूर्व विधायक किशोरीलाल, जगजीवन पाल, सोहन लाल, करनेश जंग, चिरंजीलाल और महेंद्र चौहान को उपाध्यक्ष के पद पर तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें:नीटा डिसूजा बोलीं: एकजुट होकर मैदान में उतरें, हमारा लक्ष्य और मंजिल एक

इनके अलावा महासचिव पद की जिम्मेदारी बंबर ठाकुर, संजय रतन, अतुल शर्मा, यशवंत झाज्टा, बाबा हरदीप सिंह, भवानी पठानिया, यशपाल तनायक, अमित पाल सिंह, अमित नंदा, अनीता वर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी और धर्मपाल सिंह पठानिया को सौंपी गई है। जबकि सचिवों की फेहरिस्त में आनंद परमार, सरदार सिंह ठाकुर, देवेंद्र खुराना, रूपेश कमल, सुरेश नागटा, तरुण पाठक, दिलदार अली भट्ट, मलेंद्र राजन, अवनीत लांबा, सुमित कुमार, सुनील शर्मा, अजय सिंह, सुरेंद्र रेटका, विकास कपूर, किशोरी वालिया, मुनीष शर्मा, रमेश विकास काल्टा, किरण दत्ता, विनोद जिंटा, प्रताप नेगी, जितेंद्र सिंह, उषा मेहता, रिपना, देशराज मोदगिल, संजीव सैनी, शीशराम आजाद, मनीष ठाकुर, विकेश चौहान, सुरेंद्र कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, पवन ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रमन जसवाल रोहित शर्मा, आकाश सैनी, भारत भूषण, राज सिंह ठाकुर, संजय सिंह ठाकुर, गीतांजलि भांगड़ा और संदीप कुमार को शामिल किया गया हैA पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ताओं में रमेश चौहान और मनमोहन कटोच को स्थान दिया गया है। इसके साथ ही देवेंद्र बुशहैरी को भी प्रवक्ता बनाया गया है।