हिमाचल: उपप्रधान को परिवार सहित मारने की साजिश, कुएं में मिलाया जहरीला पदार्थ

नूरपुर. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र में आने वाली पुलिस चौकी गंगथ के तहत गांव पुरानी गंगथ में एक कुएं में जहरीला पदार्थ मिला कर पूर्व पंचायत उपप्रधान को परिवार सहित मारने की साजिश रची गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के पूर्व उपप्रधान कुलदीप सिंह ने शिकायत दी कि उनके घर के समीप बने कुएं में किसी ने जहरीला पदार्थ मिलाकर उन्हें व उनके परिवार को मारने की साजिश रची है.

कुएं के बाहर मिली जहरीले पदार्थ की बोतल
इस बात का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह कुलदीप सिंह के परिवार वालों ने इस पानी को पी लिया. पानी का सेवन कुलदीप सिंह, रजनी देवी, संदीप सिंह, चंदीप सिंह ने किया तो उन्‍हें पानी में दुर्गंध आई. इस पर उन्‍हें पानी प्रदूषित होने का शक हुआ और जब वो कुएं की जांच करने गए तो कुएं में जहरीले पदार्थ की दो खाली बोतलें गिरी देखीं और एक खाली बोतल बाहर भी पड़ी मिली.

himachal pradesh news, kangra news, poision in well, panchayat uppradhan, nurpur

परिवार के पांच लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें दो लोगों की हालत ठीक है.

पानी के जहरीला होने और उसके सेवन से पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्‍हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पानी में जहरीला पदार्थ मिले होने की पुष्‍टि होने पर कुलदीप सिंह, रजनी देवी और पूर्णिमा को डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्‍पताल टांडा में शिफ्ट किया गया है. संदीप की हालत ठीक बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. फारेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर मुआयना किया है.

सब इंस्पेक्टर राजकुमार, नूरपुर के अनुसार कुएं में जहरीला पदार्थ मिलाने के मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. जहरीला पानी पीने के कारण कुलदीप समेत उनके परिवार के पांच लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें दो लोगों की हालत ठीक है.