हिमाचल CPIM के 10 उम्मीदवार फाइनल:ठियोग से राकेश सिंघा को टिकट; सभी सीटों पर जीत का दावा, शिमला शहरी के लिए मजबूत कैंडिडेट की तलाश

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए CPIM ने 10 टिकट फाइनल कर दिए हैं। सबसे हॉट सीट माने जाने वाली शिमला शहरी सीट पर अभी भी CPIM काे एक मजबूत कैंडिडेट की जरूरत है। पूर्व मेयर संजय चौहान और पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद अब पार्टी इस सीट पर मजबूत कैंडिडेट की तलाश कर रही है।

सूत्रों की मानें ताे इस सीट पर शहर के सबसे चर्चित चेहरे विजेंद्र मेहरा काे लड़ाने के लिए भी विचार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इस पर भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पार्टी चाहती है कि जिस तरह से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में ठियोग विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी, उसी तरह इस बार शिमला शहरी सीट से भी पार्टी चुनाव जीतकर सबको चौंका दे।

CPIM के हिमाचल सचिव ओंकार शाद का जीत का दावा

CPIM के हिमाचल सचिव ओंकार शाद का जीत का दावा

CPIM के हिमाचल सचिव डॉ. ओंकार शाद का कहना है कि फिलहाल 10 टिकट तय कर दिए गए हैं। शिमला सीट पर किसे उतारा जाए, इस पर पार्टी हाईकमान से विचार विमर्श चल रहा है। पार्टी कितने सीटों पर उम्मीदवार उतारती है, यह आने वाले 2-3 दिन में तय हाे जाएगा। उनका कहना है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की जीत काे लेकर आश्वस्त है।

उम्मीदवार का नाम: विधानसभा क्षेत्र

CPIM से इन उम्मीदवारों का टिकट फाइनल कर दिया है जिसमें डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर को हमीरपुर से मैदान में उतारा है। साथ ही डॉ. कुलदीप सिंह तंवर विधानसभा क्षेत्र कसुम्पटी से चुनावी मैदान में उतारे गए। मंडी विधानसभा क्षेत्र से कुशाल भारद्वाज मैदान में है। कुल्लू से होतम सिंह सोंखला चुनाव लड़ने वाले है। आशीष कुमार का पच्छाद विधानसभा से टिकट फाइनल हो चुका है। आनी से देवकीनंद, करसोग से किशौरी लाल, सराज महेंद्र सिंह राणा और जुब्बल कोटखाई से विशाल शांकटा के टिकट फाइनल हो चुके है।