धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से लापता अमेरिकन नागरिक का शव बरामद हो गया है. अमेरिका निवासी मैक्स लोरंजो सात दिन यानी 8 नवंबर से लापता था, जिनके गुम होने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की ओर से 16 सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन किया गया था. करीब एक सप्ताह तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद अब अमेरिकी नागरिक का शव बरामद हो गया है. शव बल्ला गांव से 300 मीटर ऊपर जंगल में बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से मैक्स नीचे जंगल में गिर गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई.
एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने बताया कि 8 नवंबर को मैक्स लोरंजो के गुम होने की सूचना डिस्ट्रिक्ट एमरजेंसी आपरेशन सेंटर को मिली थी. बाद में एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन किया गया था. साथ ही पर्वतारोहण केंद्र मैक्लोडगंज के सदस्य भी इसमें शामिल थे.
रास्ता भटक गया था मैक्स
मैक्स लोरंजो को जानने वाले अशोक कुमार से उनकी व्हटसऐप पर इंटरेक्शन हो रही थी. कुछ व्हाटसऐप स्क्रीन शॉट भी मैक्स ने अशोक कुमार से सांझा किए थे. मैक्स ने 6 नवंबर से लेकर 7 नवंबर रात 10 बजे तक जो मैसेज अशोक कुमार को किए थे, वो सभी उन्होंने शेयर किए थे.
एडीएम ने बताया कि मैक्स का अंतिम मैसेज यह था कि मैं गुम हो चुका हूं और नीचे आने का प्रयास कर रहा हूं. बाद में पता चला कि मैक्स गुणा माता ट्रैक पर चला गया था. अशोक द्वारा मैक्स से व्हाटसऐप पर चैट की जा रही थी और उन्हें कहा जा रहा था कि रात होने वाली है. नीचे आने का प्रयास करो. मैक्स की लास्ट लोकेशन बल्ला गांव थी, जिसके स्क्रीन शॉट मिलते ही एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू टीम गठित करके लास्ट लोकेशन से तलाश शुरू की गई थी. मैक्स को ढूंढने के लिए ड्रोन सहित स्निफर डॉग की भी सहायता ली गई और लास्ट लोकेशन से 300 मीटर ऊपर मैक्स का शव जंगल में बरामद हुआ है.
आज परिजनों को सौंपा जाएगा शव
एडीएम ने बताया कि मृतक मैक्स लोरंजो के अंकल डैन करी भी आ चुके हैं, जिन्हें मैक्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. आज शव को नीचे लाया जाएगा और पोस्टमार्टम करवाकर रिश्तेदार के हवाले कर दिया जाएगा.