हिमाचल शिक्षा विभाग: अप्रैल से स्कूलों में कोरोना बंदिशों से मिल सकती है छूट

अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर सरकार ने शिक्षण संस्थानों में भी बंदिशों को हटाने के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है। इसमें प्रार्थना सभाओं पर बीते दो वर्ष से लगाई गई रोक को हटाने का प्रस्ताव बनाया गया है। 
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में लगी कोरोना बंदिशों में अप्रैल से छूट मिल सकती है। प्रार्थना सभाओं, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों को शुरू करने का शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत अंतिम फैसला लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामले घटने पर सरकार शिक्षण संस्थानों में राहत देने की तैयारी में है। कोरोना संकट के चलते प्रदेश में बीते दो वर्ष तक कई माह तक स्कूल बंद रखे गए थे। स्कूलों को बंदिशें लगाकर समय-समय पर खोला गया। अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर सरकार ने शिक्षण संस्थानों में भी बंदिशों को हटाने के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है।

इसमें प्रार्थना सभाओं पर बीते दो वर्ष से लगाई गई रोक को हटाने का प्रस्ताव बनाया गया है। खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बहाल करने की सिफारिश प्रस्ताव के तहत की गई है। अब स्वास्थ्य विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन सेल से चर्चा करने के बाद सरकार इसको लेकर अंतिम फैसला लेगी। बीते दिनों शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी स्कूलों में कोरोना बंदिशों को हटाने की बात कह चुके हैं। इसी कड़ी में विभागीय अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार किया है।