छात्रवृत्ति के लिए हिमाचल शिक्षा विभाग ने मांगे मेधावी विद्यार्थियों के दस्तावेज

उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक बीडी शर्मा का कहना है कि स्कूलों के मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्यों को मेधावी विद्यार्थियों की सूची बनाने, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के सही दस्तावेज जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। 

छात्रवृत्ति

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों से प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों के दस्तावेज मांगे हैं। विभाग ने स्कूल प्रमुखों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 के मेधावी विद्यार्थियों के दस्तावेजों की सूची, बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

छात्रवृत्ति का भुगतान विद्यार्थी की उत्कृष्टता के आधार पर किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों के मैट्रिक स्तर पर प्राप्त किए अंकों को जोड़ा जाता है। उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक बीडी शर्मा का कहना है कि स्कूलों के मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्यों को मेधावी विद्यार्थियों की सूची बनाने, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के सही दस्तावेज जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।