Himachal Election Result: बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने नहीं दिया टिकट, हमीरपुर से निर्दल जीते बागी आशीष शर्मा

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा चुनाव जीते हैं। आशीष ने हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर जीत हासिल की। शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर वर्मा को 12,899 मतों के अंतर से हराया। वह चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे।

शिमला: हिमाचल प्रदेश चुनाव में राज बदलता है रिवाज नहीं। यह कहावत एक बार फिर से सच साबित हुई। हर पांच साल में सरकार बदलने का परंपरा इस बार फिर जारी रही। बीजेपी को सत्ता से हटाकर अब हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट दिलचस्प रहा। इस सीट पर आशीष शर्मा को जीत मिली है। आशीष निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते हैं। खास बात है कि आशीष बीजेपी में थे लेकिन उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस गए लेकिन वहां भी टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने 48 घंटे के अंदर पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय नामांकन कराया था।

आशीष शर्मा पहले बीजेपी में थे। जब उन्हें लगा कि टिकट नहीं मिलने वाला है तो वह ऐन वक्त पर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने उन्हें पार्टी जॉइन करवाई। हालांकि महज 48 घंटे में उन्हें समझ आ गया कि टिकट नहीं मिलेगा और उन्होंने निर्दलीय पर्चा भर दिया।

आशीष शर्मा को मिले 47 पर्सेंट वोट

हमीरपुर की सीट पर टिकट बंटवारा भे बहुत दिलचस्प था। कांग्रेस ने तो नामांकन का समय खत्म होने से महज ढाई घंटे पहले अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था। आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट से निर्दलीय के रूप में 47% वोट हासिल करके दोनों पार्टियों को चौंका दिया।

दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी

25,916 मतों पर, शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा से लगभग दोगुना वोट हासिल किए, जिन्हें 13,017 वोट मिले। हिमाचल प्रदेश चुनाव में मैदान में उतरे 35 बीजेपी के बागियों में से केवल दो अन्य जीतने में कामयाब रहे। हालांकि, अन्य ने आधिकारिक उम्मीदवारों के वोट काटे और कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी हार भी सुनिश्चित की।

बीजेपी के बागी होशियार सिंह को भी जीत

कांगड़ा के देहरा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के बागी होशियार सिंह ने बीजेपी के रमेश चंद और कांग्रेस के राजेश शर्मा को 3,877 मतों के अंतर से हराया। सिंह को 22,997 वोट मिले जबकि राजेश शर्मा को 19120 और और रमेश चंद 16730 वोट मिले।

केएल ठाकुर भी जीते

केएल ठाकुर, जिन्होंने 2012 का राज्य चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीता था, लेकिन 2017 में हार गए थे। इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट से इनकार कर दिया गया था। उन्होंने नालागढ़ से बीजेपी के लखविंदर राणा और कांग्रेस के हरदीप बावा को हराकर जीत हासिल की। ठाकुर को 33,427 मत मिले, उन्होंने बावा को 13,264 मतों के अंतर से हराया।

कुल 99 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 21 बीजेपी के और 14 कांग्रेस के बागी थे। जहां बीजेपी ने छह बागियों को निष्कासित कर दिया था, वहीं कांग्रेस ने पांच को निलंबित कर दिया था।