हमीरपुर,19 अक्तूबर : देश के सबसे साक्षर जिलों में से एक “हमीरपुर” के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 4,07,578 है। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 2,07,139 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,00,439 है।
विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज (आरक्षित) में कुल 81,006 मतदाता हैं। इनमें 41,344 महिलाएं और 39,662 पुरुष मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर की मतदाता सूचियों में 72,898 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 37,413 महिलाएं और 35,485 पुरुष हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 75,204 है, जिनमें 37,864 महिलाएं और 37,340 पुरुष मतदाता हैं।
खास बात ये भी है कि हमीरपुर जिला में इस समय जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी यंग महिला आईएएस अधिकारी के हाथ में है, उधर चुनाव में कानून व्यवस्था की कमान हिमाचल की आईपीएस बेटी आकृति शर्मा के हाथ में बतौर पुलिस अधीक्षक है।
उधर, 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। यहां कुल 85,457 मतदाताओं में से 43,584 महिलाएं और 41,873 पुरुष हैं। जिला में सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन में कुल 93,013 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 46,934 और पुरुषों की तादाद 46,079 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12 नवंबर को जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के पांच-पांच मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के लिए पूर्ण रूप से केवल महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमें ही तैनात की जाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व उपयुाक्त देव श्वेता बनिक ने बताया कि प्रत्येक टीम में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारियों सहित कुल चार महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों को पूर्ण रूप से महिलाओं की टीमों द्वारा संचालित किया जाएगा।