हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर हमीरपुर जिला के पांच विधानसभा सीटों में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए 36 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आए हैं, तो दो विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी हाईकमान विचार विर्मश करके और पूरा मंथन के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करेगी.
राजेन्द्र जार ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन हमीरपुर विधानसभा सीट से आए हैं. यहां इस एक सीट से 22 उम्मीदवारों ने टिकट मांगा है. तो वहीं भोरंज विधानसभा सीट से 11 आवेदन, सुजानपुर, नादौन व बड़सर से एक-एक उम्मीदवार ने टिकट के लिए आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि कुल 36 उम्मीदवारों ने टिकट लेने के लिए अपनी इच्छा प्रकट की है. जिसके लिए अब कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी आवेदनकर्ताओं की प्रोफाइलिंग करके भिजवा दी गई है.
गौरतलब है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ता तो अपने-अपने स्तर पर प्रचार में दिन रात एक कर रहे हैं और अब कुल 22 उम्मीदवारों के द्वारा टिकट मांगा जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.