Himachal Elections: ह‍िमाचल के सोलन में रोड शो कर रहे थे अरविंद केजरीवाल, ऐसा क्‍या हुआ क‍ि चलने लगे लात-घूंसे, जानें

Himachal Election News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly elections) के लिए सोलन जिले में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारी से भिड़ गए। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले।

सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के ल‍िए प्रचार जोरों पर है। इस बीच हिमाचल के सोलन ज‍िले में आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में हंगामा हो गया। सोलन में गुरुवार को आप के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड-शो कर रहे थे। इस दौरान केजरीवाल के सामने कुछ लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनसे भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। हालात यह हुआ क‍ि केजरीवाल को मौके से भाषण अधूरा छोड़कर लौटना पड़ा।

सोलन में रोड शो के दौरान हुई सभा में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार आम आदमी पार्टी को एक मौका दें। हिमाचल प्रदेश की जनता के पास अभी तक कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी एक ईमानदार विकल्प है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस की आपस में सहमति है इसलिए हिमाचल पिछड़ा रह गया। अगर ये फिर आ गए, तो हिमाचल फिर पिछड़ा रह जाएगा।

रोड शो के बीच कैसे हुआ हंगामा
दरअसल सोलन में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल रोड-शो कर रहे थे। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी आए और केजरीवाल के सामने मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। यह देखकर मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए। इसके बाद प्रदर्शनकार‍ियों और आप कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसे चले। इसके बाद केजरीवाल वहां से रवाना हो गए। आम आदमी पार्टी से सोलन व‍िधानसभा सीट से अंजू राठौर को उम्‍मीदवार बनाया है।